Table of Contents
रविवार को मशहूर फिल्म डायरेक्टर प्रकाश झा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात
- उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी बनाये जाने को लेकर राज्य की योगी सरकार कमर कस चुकी है.
- इस संबंध में मुख्यमंत्री खुद बॉलीवुड के दिग्गज फिल्म निर्देशक और अभिनेताओं से लगातार मिल रहे हैं.
- इस कड़ी में रविवार को मशहूर फिल्म डायरेक्टर प्रकाश झा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की.
झा ने इस दौरान कहा कि, फिल्म और मनोरंजन से जुड़ी गतिविधियों को लेकर राज्य में माहौल बेहद अनुकूल है. उन्होंने कहा कि हम सब इसका समर्थन करते हैं.

यूपी में तमाम संभावनाएं
- सामाजिक विषयों पर आधारित फिल्म बनाने के लिये मशहूर प्रकाश झा ने कहा कि मैं यहां बहुत सी संभावनाओं को देख रहा हूं.
- गौरतलब है कि यूपी सरकार नोएडा में फिल्म सिटी बनाने का एलान कर चुकी है. इस संबंध में जमीन से लेकर तमाम कागजी कार्यवाही भी आगे बढ़ चुकी है.