Table of Contents
उत्तराखंड की राजनीति में उलटफेर की आशंका
खबर मिल रही है कि त्रिवेंद्र सिंह रावत शाम 3 बजे प्रेस कांफ्रेंस भी करने वाले हैं. उधर सीएम से मुलाक़ात के बाद विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कहा है कि फ़िलहाल विधायक दल की बैठक नहीं बुलाई गयी है. उन्होंने आगे कहा कि सीएम तीन बजे मीडिया से मुखातिब होंगे और आगे क्या होना है इसकी जानकारी देंगे.
हालांकि उत्तराखंड भाजपा प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने कहा था कि उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत अच्छा काम कर रहे हैं. उनके खिलाफ भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं है. उनकी कार्यशैली पर सवाल उठाना ठीक नहीं है. इससे पहले बीजेपी के सीएम नित्यानंद स्वामी, भगत सिंह कोश्यारी, भुवन चंद्र खंडूरी और रमेश पोखरियाल निशंक भी अपना सीएम पद का कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए हैं.
आज बेबी रानी मौर्या से मुलाक़ात करेगें सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत
उत्तराखंड की राजनीति में एक और बड़े उलटफेर (Uttrakhand Political Crisis) की आशंकाओं के बीच खबर आ रही है कि दिल्ली से लौटे सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत (CM Trivendra Singh Rawat) आज शाम चार बजे राज्यपाल बेबी रानी मौर्या से मुलाक़ात कर सकते हैं.
इससे पहले उत्तराखंड के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा था कि राजनीति में चर्चाएं और आना-जाना चलता रहता है. राजनीति में पर्यवेक्षक का आना और जाना सामान्य बात है. राजनीति में नाराजगी अस्थायी होती है. बाकी जो निर्णय है वह आपको मालूम हो जाएगा. हाईकमान को निर्णय लेना है कि ये आज हो या कल हो. बाकी परिवर्तन प्रकृति का नियम है.