Cabinet Meeting Today: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं.
- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मोदी सरकार ने दिवाली से पहले प्रोडक्शन लिंक्ड इन्सेंटिव स्कीम को मंजूरी दे दी है.
- पीएलआई स्कीम के तहत केंद्र सरकार अगले पांच साल के दौरान 1.46 लाख करोड़ रुपये का खर्च करने जा रही है.
Table of Contents
ऑटो ऑटो कंपोनेंट बनाने वाली कंपनियों को मिल सकता है सबसे ज्यादा इंसेंटिव
- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मोदी सरकार के इस फैसले से 10 सेक्टर को बड़ा फायदा होने की संभावना है. सरकार की योजना ऑटो ऑटो कंपोनेंट बनाने वाली कंपनियों को सबसे ज्यादा इंसेंटिव देने की है.
- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन कंपनियों को सबसे ज्यादा 57 हजार करोड़ रुपये का इंसेंटिव दिया जा सकता है.
- गौरतलब है कि सरकार ने देश में मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए ही प्रोडक्शन लिंक्ड इन्सेंटिव स्कीम की घोषणा की है, जिसके तहत उत्पादन बढ़ाने वाली कंपनियों को इंसेंटिव दिया जाएगा.
- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बैट्री बनाने वाली कंपनियों को 18 हजार करोड़ रुपये का इंसेंटिव दिया जा सकता है.
- ऑटो ऑटो कंपोनेंट बनाने वाली कंपनियों के अलावा फूड प्रोडक्ट, फार्मा, एडवांस सेल बैटरी व्हाइट गुड्स मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों को भी इंसेंटिव दिया जाएगा.
- बता दें कि इस साल अगस्त में सरकार ने प्रोडक्शन लिंक्ड इन्सेंटिव स्कीम की घोषणा की थी.