Home » दुर्घटना से मृत्यु होने , पूर्ण विकलांगता होने पर उसके नॉमिनी को सरकार दो लाख रुपये देती है

Skip to content
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
  • Trending News
  • Special
  • States
    • Uttarakhand
    • Uttar Pradesh
    • Delhi
    • Haryana
    • Himanchal Pradesh
    • Punjab
  • Business
  • Entertainment
  • Health

दुर्घटना से मृत्यु होने , पूर्ण विकलांगता होने पर उसके नॉमिनी को सरकार दो लाख रुपये देती है

October 20, 2020 by shivani

Table of Contents

  • Life insurance
  • योजना की क्या है योजना
  • इस बात का भी रखें ध्यान

Life insurance

  • एक जीवन बीमा का कितना महत्व है, कोरोना काल में ये हर कोई समझ गया होगा. लेकिन अगर आपकी आमदनी इतनी नहीं है कि बीमा कंपनियों के प्रीमियम अदा कर सके, तो निराश होने की बात नहीं है.
  • कुछ साल पहले केंद्र सरकार ने बहुत कम प्रीमियम पर प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) योजना शुरू की थी.
  • इस योजना का हर महीने का प्रीमियम मात्र 1 रुपये है यानी कि सालाना 12 रुपये. दुर्घटना से मृत्यु होने पर या पूर्ण विकलांगता होने पर उसके नॉमिनी को सरकार दो लाख रुपये देती है.
  • 31 मार्च 2019 तक 15 करोड़ से ज्यादा लोग प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत कवर हो चुके थे. इस योजना का उद्देश्य उन गरीब लोगों तक फायदा पहुंचाना है जो महंगी बीमा पॉलिसी नहीं खरीद सकते हैं
  • पहले यह योजना सिर्फ जोखिम भरे काम करने वाले मजदूरों के लिए थी. लेकिन अब हर किसी के लिए ओपन कर दी गई है.

योजना की क्या है योजना

  • PMSBY के लिए 18-70 उम्र वर्ग के लोग आवेदन कर सकते हैं. योजना का फायदा उठाने के लिए सेविंग अकाउंट होना अनिवार्य है.
  • दुर्घटना या हत्या के कारण मृत्यु होने की स्थिति में पॉलिसीहोल्डर के नॉमिनी को बीमा राशि मिलती है. इसके अलावा स्थायी पूर्ण दिव्यांगता की स्थिति में भी क्लेम मिलता है.
  • आत्महत्या करने पर पॉलिसीहोल्डर के नॉमिनी को दो लाख रुपये की बीमा राशि नहीं मिलेगी. अस्थायी आंशिक दिव्यांगता भी इस योजना में कवर नहीं होता है.

इस बात का भी रखें ध्यान

  • योजना के लिए सालाना 12 रुपये प्रीमियम के तौर पर जमा करने होते हैं. अगर समय पर प्रीमियम जमा नहीं किया गया, तो पॉलिसी रद्द हो जाती है और फिर रिन्यू नहीं होती है.
  • प्रीमियम बैंक अकाउंट से सीधे ऑटो डेबिट होता है. पॉलिसी रद्द तब होती है जब बैंक अकाउंट में प्रीमियम की रकम जितना पैसा न हो.
  • अगर किसी वजह से आपका बैंक अकाउंट बंद हो गया है, तो उस स्थिति में भी पॉलिसी रद्द हो सकती है.
HPU BEd Admit Card 2020 जारी कर दिया है
Categories Health Tags Life insurance, PMSBY, Premium bank account, Saving account
Post navigation
HPU BEd Admit Card 2020 जारी कर दिया है
COVID-19 में बड़ी गिरावट
© 2022 Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें • Built with GeneratePress