Table of Contents
सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता
पीएम ने ट्वीट कर कहा कि हम सभी भारतीय क्रिकेट टीम की आस्ट्रेलिया में सफलता पर खुश हैं। भारत की ओर से दूसरी पारी में युवा ओपनर शुभमन गिल ने 91, जबकि युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत ने नाबाद 89 रन बनाये। चेतेश्वर पुजारा ने 56 रन की पारी खेली। एडिलेड में खेले गये सीरीज के पहले टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया ने भारत को हराया था, वहीं बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत ने आस्ट्रेलिया को 8 विकेट से रौंदा था। सिडनी में खेला गया टेस्ट ड्रॉ रहा था।
- भारतीय क्रिकेट टीम ने आस्ट्रेलिया को ब्रिसबेन टेस्ट मैच में तीन विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही भारतीय टीम ने आस्ट्रेलिया में लगातार दो टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया है।
- आस्ट्रेलिया की ओर से दिये गए 328 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 7 विकेट पर 329 रन बनाये।
- इस तरह भारत ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। भारत की इस ऐतिहासिक जीत पर सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी भारतीय क्रिकेट टीम की शानदार जीत पर बधाई दी है।