जनपद नैनीताल के सुदूरवर्ती क्षेत्र राजकीय इंटर कॉलेज गुनियालेख की बालिका दिव्यांशी कुलौरा ने उत्तराखंड बोर्ड की कक्षा 12 की राज्य सूची में 25वां स्थान प्राप्त किया है ।
इसके बारे में बताते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य गौरीशंकर काण्डपाल ने कहा कि, दिव्यांशी 453 अंक प्राप्त करते हुए विशेष योग्यता के साथ 90.6% अंकों को प्राप्त करते हुए यह उपलब्धि हासिल की है।
दिव्यांशी के द्वारा हिंदी में 95 अंग्रेजी में 85 ,गणित में 94,भौतिक विज्ञान में 87 तथा रसायन विज्ञान में 92 अंक प्राप्त किए हैं।

दिव्यांशी के पिता का स्वर्गवास होने के पश्चात माता नीलिमा कुलौरा ने ही उसका लालन-पालन किया है । वह आंगनबाड़ी में कार्य करती हैं।
दिव्यांशी भारतीय सिविल सेवा में जाकर देश की सेवा करना चाहती हैं।
दिव्यांशी कुलौरा की इस अभूतपूर्व उपलब्धि के लिए प्रधानाचार्य तथा शिक्षकों ने उसे बधाई प्रेषित की है । जिला पंचायत सदस्य संजय पांडे के द्वारा भी दिव्यांशी को बधाई प्रेषित करते हुए उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की है ।
हम सभी बालिका की उज्वल भविस्य की कामना करते हैं